अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए मेहमानों की लिस्ट में हुवा फेरबदल

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए मेहमानों की लिस्ट में हुवा फेरबदल

इस मौक़े पर अब 170 लोगों को ही बुलाया जा रहा है

बीजेपी के कई नेताओं और संतों के नाम मेहमानों की लिस्ट से हटा दिए गए हैं बीजेपी के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नाम अब मेहमानों की सूची में नहीं है सूत्रों के मुताबिक़ दोनों नेताओं ने आने में असमर्थता जताई है जबकि राम मंदिर आंदोलन से जुड़े नेताओं उमा भारती और कल्याण सिंह के नाम मेहमानों की लिस्ट में हैं

संतों की इस लिस्ट में निम्न नाम शामिल हैं

प्रणव पंड्या
रामानन्दाचार्य
संतोषी माता
हरिहरानंद अमरकण्टक
भाषकर गिरी अहमदनगर
शंभुनाथ महाराज अहमदाबाद
युधिष्ठिर लाल महाराज महाराज रायपुर
बालकानंद गिरी हरिद्वार
अमृतानंदमयी केरल
जत्थेदार इकबाल सिंह, पटना
विजयकौशल जी महाराज
रामविलास वेदांती
रामशरण जी महाराज
जत्थेदार हरप्रीत सिंह अमृतसर
जत्थेदार लखा सिंह अमृतसर
निर्मल दास जालंधर
दिगंबर गिरी जबलपुर
प्रेम गिरी हरिद्वार
हरि गिरी हरिद्वार
रामदेव हरिद्वार
नरेन्द्र गिरी प्रयागराज
रवीन्द्र पुरी हरिद्वार
इक़बाल अंसारी अयोध्या
सोमपुरा परिवार गुजरात
किशोर कुणाल पटना
पूर्णिमा कोठारी कोलकाता
वासुदेव गुप्ता अयोध्या

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks