एटा

वीरांगना अवंतीबाई लोधी मेडिकल कॉलेज एटा में
ओ पी डी के कमरा नंबर 7 में बैठे डॉ मनोज कुमार यादव जी से एक माता जीने पूछा कि
डॉक्टर साहब बुखार की दवाई लिखदोगे क्या
डॉक्टर साहब ने खुश होकर माताजी से वोला में हॉस्पिटल में दवा लिखने के लिए ही बैठा हूं।
मरीज ने पूछा कि डॉ साहब क्या सारी दवाई अस्पताल से ही मिलेगी या बाहर से लेनी पड़ेगी।
डॉक्टर साहब ने खुश होकर मरीज से
कहा सारी दवा हॉस्पिटल से ही मिलेगी बाहर से लेने नहीं जाना है।
मरीज ने खुश होकर कर डॉक्टर साहब से कहा डॉक्टर साहब अब तक आप कहां थे।
आपसे पहले जो डॉक्टर अस्पताल में बैठते थे पर सारी दवाइयां बाहर की लिखते थे।
डॉक्टर साहब आप कब तक अस्पताल में बैठेंगे
आपसे मिलकर बहुत खुशी मिली।
आप जैसे ही सारे डॉक्टर अगर ओ पी डी में बैठने लगे तो जनता बहुत खुश रहेगी।
डॉक्टर साहब आप हमें खुश रखेंगे भगवान आपको खुश रखेगा