
पूर्वांचल में फर्जी एवं अपराधिक किस्म के पत्रकारों का पर्दाफाश होना प्रारंभ जौनपुर में सिपाही और तथाकथित पत्रकार के बीच हुई हाथा पाई*।
*भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने ऐसे फर्जी और रंगदारी वसूलने वाले तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की की मांग*–
एके बिंदुसार संस्थापक भारतीय मीडिया फाउंडेशन।
*पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर नगर में इस समय तथाकथित पत्रकारों की भरमार मची हुई है इन तथाकथित पत्रकारों को शह देने वालो का भी चेहरा अब बेनकाब हो चुका है हर गली मोहल्ले में इस बात की चर्चा जोरों पर रहती थी कि आखिर इन तथाकथित पत्रकारों को शह कौन दे रहा है तथाकथित पत्रकारों को शह देने वालो का चेहरा उस समय बेनकाब हो गया जब एक तथाकथित पत्रकार और नगर कोतवाली में तैनात सिपाही से गाली गलौज हो गई । यह घटना तथाकथित पत्रकार और कोतवाली में तैनात सिपाही से जिला अस्पताल में गाली गलौज होई गाली गलौच इतनी बढ़ गई कि तथाकथित पत्रकार सिपाही की वर्दी उतरवाने और निलंबित करवा देने की धमकी भी दे डाला तथाकथित पत्रकार की धमकी से न डर कर सिपाही ने गाली गलौज का विरोध किया सिपाही का विरोध करना तथाकथित पत्रकार को नागवार गुजरा और सिपाही और तथाकथित पत्रकार से हाथा पाई होने लगी हाथा पाई के बाद तथाकथित पत्रकार अपने आकाओं के साथ कोतवाली में जाकर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का दबाव बनवाने लगा पुलिस अधिक्षक अजय पाल शर्मा ने कोतवाली में तैनात सिपाही के पूरे मामले की जांच कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव को सौप दी