दीवाल के उपर लगा छज्जा भरभरा कर गिरने से नीचे खेल रहे दस बच्चे दबे
एक बच्चे की हालत नाजुक प्रयागराज किया गया रेफर

कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में दीवाल के ऊपर लगा हुआ छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया जिससे छज्जे के नीचे खेल रहे दस बच्चे दब गए,बच्चो के मलबे के नीचे दबने से घर में कोहराम मच गया,हादसे की सूचना पर लोग दौड़े और किसी प्रकार दबे हुए सभी बच्चो को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया,जहा एक बच्चे की हालत गंभीर देख प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा में तालाब के किनारे बने घर की दीवाल पर एक छज्जा लगा हुआ था,जो मंगलवार की सुबह अचानक भरभरा कर गिरा गया,वही नीचे बच्चे खेल रहे थे,जिसमे दस बच्चे छज्जे के मलबे में दब गए,बच्चो के दबने से घर में कोहराम मच गया,लोग दौड़ कर आए और सभी को बाहर निकाला गया,आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहा एक बच्चे की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है।