
कासगंज,जगह जगह गणपति पूजा की धूम ,भंडारे लगाए गए।
जनपद में शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में भी गणपति पूजा का अभूतपूर्व उत्साह दृष्टिगत हो रहा है । बिलराम गेट पर लक्ष्मी टाकीज के सामने , रेलवे रोड पर , तथा पश्चिम रेलवे केबिन के सामने, अहरौली रेलवे क्रासिंग पर, ताल का नगला , गंजडुंडवारा , सहावर , अमांपुर , पटियाली तथा अन्य जगहों से भी भक्तिभाव के साथ गणपति के श्रृद्धा पूर्वक पूजा अर्चना और विसर्जन के समाचार है।