महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और 13 अन्य के खिलाफ कानपुर में कोर्ट के आदेश पर FIR

2022 में हुए एक एक्सिडेंट में महिंद्रा SUV के एयरबैग नहीं खुले थे
यूपी के कानपुर में एक व्यक्ति ने आनंद महिंद्रा समेत महिंद्रा कंपनी के 13 कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर ,
धाराओं में रायपुरवा थाने में केस दर्ज करवाया है।
पीड़ित का आरोप है कि महिंद्रा के कर्मचारियों ने बिना एयरबैग लगी स्कॉर्पियो बेच दी।
जिससे हुए हादसे में उनके इकलौते बेटे की हो गई थी मौत.ll