
अफ्रीकन देशों से व्यापार और समन्वय के अच्छे आसार – सम्पत सारस्वत बामनवाली
नई दिल्ली :- के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुए एशियन अफ्रीकन एक दिवसीय प्रोग्राम में दिन भर चर्चाओं का दौर रहा, हाल ही में G20 के समापन के दौरान G21 में शामिल हुए अफ्रीकन रिपब्लिक देशों के प्रतिनिधियों में खासा उत्साह देखने को मिला, हर अफ्रीकन देश अपने अपने संसाधनों को लेकर खूब उत्साहित दिखा, सभी देश अपने साधनों को लेकर हिंदुस्तान के साथ कार्य करने के लिए कदम बढ़ाते दिखे, एक दर्जन से ज्यादा देशों के राजदूत और व्यवसायिक प्रतिनिधि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हुए, रिपब्लिक इथोपिया, केन्या, घाना, टोगो तथा रवांडा ने व्यवसाय और निवेश के रास्ते खोलते हुए सिंगल विंडो सॉल्यूशन के जरिए हर प्रकार से व्यवसायिक गतिविधियों में सहयोग करने का आव्हान किया, इथोपिया ने जहां कॉफी, मसाला और अन्य पदार्थों के लिए आमंत्रित किया वहीं रवांडा ने फार्मा, कंस्ट्रक्शन, रोड़, हॉस्पिटैलिटी, स्टील व अन्य कई क्षेत्र में ना केवल व्यवसाय स्थापित करने का आव्हान किया बल्कि रवांडा के लिए सभी को आमंत्रित किया, जल्द ही एक विशेष दल इन देशों का दौरा करके व्यवसाय के नए आयाम स्थापित करने में सहायक होगा।
सम्पत सारस्वत बामनवाली ने भी हिंदुस्तान में पैदा होने वाले खनिज पदार्थों, खाद्य पदार्थों तथा पेय पर जोर देते हुए हिंदुस्तान से अफ्रीकन देशों में निर्यात के लिए अपनी बात रखी वहीं किसानों के लिए मूंगफली, सोयाबीन, दाल, तिलहन जैसे अनेक खाद्य पदार्थों के लिए सुगम रास्ते खुलने का भरोसा दिलाया, सारस्वत ने बताया कि इस आयोजन से आगामी दिनों में राजस्थान और अन्य प्रदेशों के किसानों द्वारा पैदावार पर जोर देते हुए किसानों के लिए इस G21 के माध्यम से नए रास्ते खुलने की उम्मीद जताई। तथा कहा कि इस आयोजन से निश्चित रूप से आगामी दिनों में अच्छे परिणामों के आसार है देश के प्रधानमंत्री जिस प्रकार से चारों दिशाओं में कार्य कर रहे है यह किसान और युवाओं के लिए बेहतरी का आभास है
आयोजन के समापन में प्रसार भारती में राष्ट्रीय मुद्दों पर समीक्षक सम्पत सारस्वत बामनवाली को सामाजिक सुरक्षा पर विशेष रूप से कार्य करने के लिए “थॉट लीडर इन सोशलिज्म” का सम्मान दिया गया, सारस्वत ने बताया कि ये सम्मान उन्हे आगे भी सामाजिक सुरक्षा पर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा ।।