
जो मिशनरी पत्रकार है, जो बागी पत्रकार है, जो ईमानदार पत्रकार है जो पत्रकार सरकार और व्यवस्था में बैठे हुए बड़े बड़े मठाधीश की आंखों में खटकते है व उन पत्रकारों को किनारे कर दिया जाता है। दो दो टके के लोग अपने को पत्रकार बताते थकते नही है इस टाइप के तथाकथित पत्रकारों ने मिशन पत्रकारिता और मिशन पत्रकारों का बहुत बड़ा बेड़ागर्त किया है। अंडे बेचने वाले,चाय बेचने वाले, दो दो टके पर बिकने वाले दलाल पत्रकार मुख्यालय के मान्यता प्राप्त पत्रकार है और मिशनरी व ईमानदार पत्रकारों का तिरस्कार व हिकारत भरी नजरों से देखा जाना पीड़ादायक स्थिति का अहसास कराता है। अब दलाल औऱ ब्लैकमेलर पत्रकार जो मुख्यालय के मान्यता प्राप्त पत्रकार है इनके खिलाफ एक अभियान चलाया जाएगा। इनके खिलाफ एक सर्जिकल ऑपरेशन किया जाएगा। इन दल्लों को बेनकाब किया जाना अतिआवश्यक हो गया है पानी सर के ऊपर से निकलने लगा है। सभी मिशनरी पत्रकारों से अपील करता हूँ आइये मिलकर एक पवित्र अभियान को गति देकर मिशन पत्रकारिता का पुराना गौरव और सम्मान वापस दिलाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करे।