
कासगंज,जिला पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों के साथ की गई गोष्ठी ।
क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान द्वारा जनपद के थाना ढोलना पर आप्रेशन त्रिनेत्र के महत्व को ध्यान में रखते हुए पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में सी सी टीवी कैमरों पब्लिक एड्रेस सिस्टम /लाउडस्पीकर के अधिष्ठापन के संबंध में ग्राम प्रधानों एवं जिला पंचायत सदस्यों के साथ गोष्ठी की गई जिसमें सार्वजनिक स्थलों , तिराहों , चौराहों , प्राथमिक , उच्च प्राथमिक विद्यालयों, प्रमुख मार्गों ,, ग्राम पंचायत के प्रमुख प्रवेश द्वार पर सी सी टीवी कैमरों के अधिकाधिक अधिष्ठापन पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण स्वच्छता अभियान , महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने , अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने ,मौसम संबंधी जानकारी ,आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने आदि में मदद मिलेगी , उन्होंने बताया कि सी सी टीवी कैमरा कन्ट्रोल रूम थाना कोतवाली कासगंज में क्रियान्वित है , इस अवसर पर थाना ढोलना के दूर दराज के क्षेत्रों से आए हुए ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य मौजूद थे।