
लखनऊ,राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शकील जी के नेतृत्व में आज दिनांक 18/ 9 /2023 को मध्यांचल विद्युत के एमडी महोदय जी को ज्ञापन सोपा किसनो के मुद्दों को लेकर एवं ग्रामीणों के समस्याओं को लेकर कई गांव में ट्रांसफार्मर जले पणे हैं जिनका ना लग पाना भारी बिल भेज देना बिल जमा होने के पश्चात दोबारा बिल भेज देना किसानों एवं ग्रामीणों के प्रति व्यवहार ठीक ना होना अभद्र भाषा का प्रयोग करना सरलता पूर्वक किसी को कनेक्शन ना देना लोगों से धन उगाही करना इंटीग्रल पावर हाउस पर अवैध तरीके से कटिया चलवाना 8 साल से एक ही पावर हाउस पर निरंतर कार्य करते हुए प्रदीप कुमार यादव GT 2 को इन्हीं कारणों से ट्रांसफर ना करना क्योंकि यह व्यक्ति अच्छी उगाही करता है एवं छूहियापुरवा जी0पी0 आर0ए0 दिन मोहम्मद इन्हीं कार्यों में लिप्त है पैसे लेकर पहले लोगों का कटिया लगवाता है फिर वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर धनवाही करता है पर्याप्त पैसा ना मिलने पर एफ0 आई0 आर0 दर्ज करने की धमकी देता है कनेक्शन काट देता है
इन्हीं आदि मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में मध्यांचल विद्युत के एमडी महोदय जी को ज्ञापन सौपा गया