
#Lucknow….
कानपुर, गोरखपुर के बाद अब बुलंदशहर में छह दिन से गायब वकील का मिला शव
यूूपी में एक के बाद एक क्राइम होते जा रहे हैँ। कानपुर और गोरखपुर में अपहरण के बाद हुई हत्या की तरह एक जघन्य अपराध बुलंदशहर में हुआ है। यहां छह दिन से खुर्जा के मोहल्ला गुलशन विहार कॉलोनी निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी 25 जुलाई को संदिग्ध अवस्था में लापता का शव एक फैक्ट्री से बरामद हुआ। वकील की रुपयों के विवाद में हत्या कर शव को गढ्ढे में दबा दिया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
संतोष कुमार सिंह, एसएसपी ने बताया कि अधिवक्ता के शव को बरामद कर लिया गया है। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायगी