40 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को क्या गिरफ्तार।
बिहार मुंगेर से

दरअसल आदर्श थाना जमालपुर को गुप्त सूचना मिला की। धरहरा मुख्य मार्ग साइकिल से शराब लेकर मुंगेर जाने वाले हैं।
इसी सूचना के आधार पर जमालपुर थाना के पुलिस दलबल के साथ फूलका पुलिया के पास पहुंचा तो देखा कि। मुख्य मार्ग धरहरा की ओर से लाल रंग की साइकिल से आ रहे। साइकिल पर दो थैले ऑरेंज रंग के हैंडल में आगे टंगा हुआ और दो थैले पाछे टंगा हुआ था।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि। जब थैले की तलाशी ली गई तो दो- दो पलोथीन पांच-पांच लीटर के चारो थैले में आठ पलोथीन पाया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान की गई। धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह पहाड़पुर निवासी। स्वर्गीय ब्रह्मदेव दास के पुत्र निलेश कुमार उर्फ लालू कुमार के रूप में की गई है।बिहार मध्य निषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज कर न्याय के रक्षा में जेल भेजा जा रहा है।