शांति कुंज से आए झारखंड प्रांत के प्रांतीय प्रतिनिधि


सिंदरी (धनबाद )17सितम्बर । 16सितम्बर शनिवार को गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी के साधनाकक्ष में शांति कुंज से आए झारखंड प्रांत के प्रांतीय प्रतिनिधि आदरणीय श्री त्रिलोचन साहू जी एवं साथ में आए गायक श्री संतर सिंह की उपस्थिति में गोष्ठी संपन्न हुई। गोष्ठी में सैकड़ों की संख्या में गायत्री परिवार धनबाद, डिगवाडीह, मार्शलिंग यार्ड , गौशाला एवं सिंदरी से आए परिजन उपस्थित थे। माननीय त्रिलोचन साहु भाई साहब ने परमपूज्य गुरुदेव के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं वंदनीय माता जी के शताब्दी वर्ष मनाने के लिए अभी से कार्य योजना पर चर्चा की। त्रिलोचन भाई साहब ने कहा आस पास के गांव गायत्री मय हो , सभी का उज्जवल भविष्य हो । सभी सम्माननीय भाई बहनों ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए। जिला समन्वयक जिला गायत्री परिवार धनबाद के मुख्य ट्रस्टी आदरणीय श्री विभूति शरण सिंह जी ने गोष्ठी की भूमिका प्रस्तुत की। तत्पश्चात सिन्दरी गायत्री मंदिर के मुख्य ट्रस्टी श्री शशि भूषण गुप्ता जी ने मंच संचालन कर, अपने विचारों को भाई बहनों के बीच रखा, शांति कुंज से आए त्रिलोचन भाई साहब एवं संत सिंह भाई साहब एवं गायत्री ज्ञान मंदिर में आए परिजन उपस्थित भाई-बहनों का चंदन लगाकर फूलों से स्वागत के साथ स्वागत गान एवं परम पूज्य गुरुदेव के याद में गीत प्रस्तुत किया गया। समापन के पूर्व गायत्री परिवार के भाई बहनों को शांति कुंज से आए आदरणीय श्री त्रिलोचन भाई साहब ने सभी सम्माननीय भाई बहनों को तिलक लगाकर आशीर्वाद प्रदान किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks