शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों में बुजुर्ग देखभाल दिवस और तनाव मुक्ति दिवस का आयोजन

स्वास्थ्य] चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग] झारखंड सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को बुजुर्ग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा के निर्देशानुसार रास्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन देवघर के अंतर्गत देवघर और मधुपुर शहर में संचालित शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों में बुजुर्गों के लिए तीसरे शनिवार को मासिक बुजुर्ग देखभाल दिवस का आयोजन किया गया,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर, करनीबाग],पुराना सदर अस्पताल, पुनसिया, मधुपुर, अटल मोहल्ला क्लिनिक कोरियासा, थाड़ीदुलामपुर, रोहिणी, चांदपुर, सिमरिया, सलोनाताड़, कल्याणपुर, माथाबांध, पुराना बस स्टैंड, मछुवाताद, अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गांधीनगर, बरियारबांधी, चंदाजोरी, लालगढ़, चांदमारी में मासिक बुजुर्ग दिवस का आयोजित किया गया । बुजुर्ग देखभाल दिवस की जानकारी देते हुए जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी द्वारा बताया की इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में बुजुर्ग मरीजो का मधुमेह, रक्तचाप, बहरापन, दृष्टीदोष की जाँच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी,जिसमें शुगर,, बी पी, हीमोग्लोबिन आदि की जांच किया गया, तथा आवश्दयकतानुसार दवा वितरण किया गया और सभी को स्वस्थ रहने के लिए परामर्श दिया गया, उनका आभा आईडी बनाया गया। इन शिविर में कुल 658 बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इनमें से 43 बुजुर्ग डायबिटीज एवं 63 बुजुर्ग हाइपरटेंशन के नए रोगी के रूप में चिन्हित किये गए है, इनके उपचार के लिए आवश्यक दवाइया उपलब्ध करायी गई, साथ ही 19 बुजुर्ग जनो को इलाज के लिए उच्च संस्थान के लिए रेफेर किया गया, पुराना अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ पुष्पा कुमारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणीबाग में डॉ सुनील कुमार, बरियार बांधी में डॉ सुरभि, कोरियासा में डॉ श्रुति, थाड़ी में डॉ प्रियंका, सिमरिया में डॉ0 सुधीर प्रसाद, कल्याणपुर में डॉ अलका कुमारी,माथाबंध में डॉउज्जवल कुमार,चंदाजोरी में डॉ रेनू कुमारी सिन्हा,गाँधी नगर में डॉ अंकित अनमोल, सलोनाताड़ में डॉ आशीष कुमार, चांदपुर में डॉ प्रियदर्शन के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है, देवघर शहरी क्षेत्र में विशेष बुजुर्ग देखभाल दिवस का अनुश्रवन जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया।