
लखनऊ : UP STF से मुठभेड़ के बाद 50,000 का इनामी रवि मवाना दबोचा गया।
▪️ गैंगस्टर सनी काकरान का शार्प शूटर और 50,000 का इनामी रवि मवाना गिरफ्तार।
▪️ UP STF ने मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र से एनकाउंटर के बाद रवि को दबोचा, पुलिस की फायरिंग में रवि मवाना घायल।
▪️ बीते 31 मई को मेरठ के व्यापारी से 5 लाख की मांगी थी रंगदारी।
▪️ रंगदारी नहीं देने पर दुकान में घुसकर व्यापारी के बेटे को मार दी थी रवि ने गोली।
▪️ मेरठ और मुजफ्फरनगर के कई थानों में दर्ज है रवि मवाना पर हत्या और लूट के 11 मुकदमे।