
अयोध्या जी में पूर्ण हुए ऐतिहासिक राष्ट्रीय सम्मेलन का का वह मंच है जिस पर अधिकतम मातृ शक्तियां सादर मंचाशीन है और आर्य भट्ट सम्मान से जिन्हे सादर सम्मानित भी किया गया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन की विशेषता अन्य विषयों के साथ साथ यह भी कि इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय सम्मेलन की मुख्य अतिथि मातृ शक्ति के रूप में परम आदरणीय श्री मती किरण भट्ट जी थी। जिन्होंने भट्ट शक्ति पुंज वार्षिक पत्रिका का विमोचन करने के साथ अनेकों सम्मानित लोगों को जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशेष योग्यता व भूमिका रखते है मंच पर उन्हे सम्मानित भी किया । भारत वर्ष का यह इकलौता और एक मात्र अखिल भारतीय स्तर का ब्रहम भट्ट ब्राह्मण समाज का ट्रस्ट है जिसमें राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश मंडल जिला व तहसील स्तर की बहुत ही सुयोग्य शिक्षित व कर्मठ मातृ शक्ति पदाधिकारी है। जिनकी देन आज अयोध्या जी में माँ सरस्वती जी का मन्दिर एवं भट्ट भवन का निर्माण होना है।