
(SD) IAS धर्मेंद्र प्रताप सिंह विशेष सचिव नगर विकास ने मनोज कुमार प्रभात को लखनऊ नगर निगम में मुख्य अभियंता (विद्युत यांत्रिक) बनाया है पहले इनकी पोस्टिंग अलीगढ़ नगर निगम में थी।
(SD) लखनऊ-
पशुपालन विभाग के पूर्व निदेशक डा इंद्रमणि के खिलाफ होगी अनुशासनिक कार्रवाई।
पशुओं की दवा एवं अन्य सामग्री खरीदने में गड़बड़ी के लगे आरोप।
राज्यपाल की स्वीकृति पर अपर मुख्य सचिव पशुपालन रजनीश दुबे ने जारी किए निर्देश।
प्राविधिक शिक्षा के प्रमुख सचिव एम देवराज को जांच अधिकारी बनाया गया।
पशुपालन विभाग में साल 2021-22 में हुई दवा खरीद एवं अन्य सामग्री में पाया गया भ्रष्टाचार।
ज्यादा दामों पर खरीदे गए मास्क व कॉल्ड बॉक्स एक ही सामग्री को दो बार अलग दरों पर खरीदा गया।
लगभग 50 हजार की कीमत वाला कोल्ड बॉक्स 1.27 लाख में खरीदा गया।
राजधानी इंटरप्राइजेज ने की वैक्सीन कैरियर की आपूर्ति।
जेम पोर्टल के जरिए हुई खरीद लेकिन भुगतान हुआ मैन्युअल।
भ्रष्टाचार में इंद्रमणि जिलेदार सिंह जीवन दत्त व अपर निदेशक जेपी वर्मा का नाम आया सामने।
जेपी वर्मा कार्यरत बाकी सभी हो चुके सेवानिवृत्त।
(SD) लखनऊ-
परिषदीय स्कूलों में एक से दूसरे जिले में तबादला पाए शिक्षकों का मामला।
शिक्षकों का विद्यालय आवंटन अब 20 से 21 सितंबर को किया जाएगा।
एक से दूसरे जिले में स्थानांतरित शिक्षक काफी समय से विद्यालय आवंटन के लिए भटक रहे।
प्रदेश में एक से दूसरे जिले में 16614 शिक्षकों का तबादला जून के अंत में हुआ था।
(SD) लखनऊ-
ICC का लोगो लगी जर्सी बेची तो होगी एफआईआर।
विश्व कप के दौरान इकाना स्टेडियम के आसपास जर्सी बेचने वालों पर रहेगी नजर।
लोगों छापने पर फैक्ट्री मालिक पर भी होगा मुकदमा।
कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन के तहत होगी कार्रवाई।
आईसीसी की लीगल टीम ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र।
(SD) लखनऊ-
रक्षा मंत्री लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा आज।
लखनऊ में कई जगहों पर चल रहे ओवर ब्रिज निर्माण का लेंगे जायजा।
गोमती नगर में बन रहे रेलवे स्टेशन का करेंगे निरीक्षण।
लखनऊ में ब्रिज मैन के नाम से जाने जाते हैं राजनाथ सिंह।
जाम से निजात दिलाने के लिए शहर में राजनाथ ने कई ब्रिजों का कराया निर्माण।
(SD) लखनऊ-
अटल विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी।
23 सितंबर को वाराणसी में करेंगे शुभारंभ।
सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है अटल आवासीय विद्यालय।
सीएम के निर्देश पर सभी स्कूलों में 11 सितंबर से शुरू हो चुका है शैक्षिक सत्र।
श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए शुरू हुए अटल विद्यालय।
सभी 18 मंडलों में कोरोना में निराश्रित हुए व पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मिल रही मुफ्त शिक्षा।
कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालयों में प्रत्येक की क्षमता 1000 बच्चों की है।
उद्घाटन के समय सभी स्कूल वर्चुअली जुड़ेंगे लगेगी बड़ी स्क्रीन।
अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों से संवाद भी कर सकते हैं पीएम मोदी।
(SD) रायबरेली-
रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत।
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुसी।
कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत।
कार सवार एक बच्ची की हालत नाजुक।
जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर।
खीरो थाना क्षेत्र के केशौली गांव के पास की घटना।
(SD) लखनऊ-
शासन के बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर कार्रवाई के निर्देश।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी डीआईओएस को दिए निर्देश।
सभी जिलों के डीआईओएस को व्यापक निरीक्षण कर ऐसी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश।
30 सितंबर तक कार्रवाई की सूचना शासन को भी भेजेंगे डीआईओएस।