एटा,गरमा रहा है भाजपा नेता अमर लोधी प्रकरण

युवती के भाई अरमान की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से एफआईआर दर्ज कराने की गुहार
प्रभारी निरीक्षक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ने रखी अपनी अपनी बात
जनपद में सुर्खियां बन चुका भाजपा नेता अमर लोधी का प्रकरण पुनः गरमा रहा है ।
युवती के भाई अरमान ने अमर लोधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमर ने उसकी बहन के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए जिसकी दम पर अपने पक्ष में कोर्ट में बयान दिलवा लिए , अब बेल्टों से मारा पीटा है और मेरी बहन से वेश्यावृति करना चाहता है , रिजवान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में और भी अधिक गंभीर आरोप लगाए हैं एवं एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है ।
जब इस प्रकरण में हमने कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव से बात की , तो प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त युवती के द्वारा अमर लोधी के पक्ष में शपथ पत्र दिया गया है एवं स्वेच्छा से अपना धर्म परिवर्तन कर विवाह किया है एवं न्यायालय में अमर के पक्ष में ही बयान दिए हैं , व स्वयं को अमर की पत्नी बताया है अतः पति-पत्नी का प्रकरण होने के कारण पुलिस ने इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र में भेजा है ।
जब इस प्रकरण में हमने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत पुंढीर से बात की तो उन्होंने बताया कि यदि युवक और युवती अलग-अलग धर्म के हैं , और वह स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत विवाह करते हैं , तो वह विवाह मान्य होगा अथवा युवक एवं युवती में से कोई एक अपना धर्म परिवर्तन करता है , और धर्मपरिवर्तन के बाद जब दोनों एक ही धर्म के हो जाते हैं , तो वह दोनों उस धर्म की पद्धति के अनुसार वह विवाह कर सकते हैं ,
इनके अलावा यदि किसी अन्य विधि से विवाह होता है तो वह विवाह शून्य माना जाएगा ।
कानूनी दावपेचों में फंसा हुआ यह प्रकरण अब किस ओर करवट लेता है , इस पर हमारी नजर बनी रहेगी।