बाबा कीनाराम के प्राकट्योत्सव पर महाश्मशान पर हुआ एक शाम महाकाल के नाम।
वाराणसी

वाराणसी आज महाश्मशान हरिश्चंद्र घाट पर अघोर चतुर्दशी के पावन पर्व पर अघोरपीठ हरिश्चंद्र घाट काशी द्वारा परमपूज्य अघोराचार्य अवधूत श्रेष्ठ बाबा कीनाराम जी का 424 वा अवतरण दिवस उत्सव एक शाम महाकाल के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच अघोर पद्धति से मनाया गया। इसके पूर्व चौधरी परिवार की राजमाता ने बाबा की पूजन की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि सपा विधायक आशुतोष सिन्हा श्याम जय नाथ मिश्र ने बाबा की भव्य आरती व पुष्प वर्षा कर की। उसके बाद अतिथियों का स्वागत शमशान पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत प्रख्यात शहनाई वादक महेंद्र प्रसन्ना एवं साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। उसके बाद भारती विद्यालय के छात्र प्रभात कुमार ने जाना पड़ेगा शमशान पर अदभुत शिव नृत्य पेश कर लोगो को आनंदित कर दिया। इसके बाद लोक गायन भजन व शास्त्रीय गायन में जाने माने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिनमें प्रमुख रूप से अमलेश शुक्ला पवन चौबे अभिमन्यु मौर्य रिया राज नितिन तिवारी नीरज शर्मा अभिषेक सिंह भारती सहित अन्य कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन श्याम चंद्र श्रीवास्तव ने तथा अंत मे धन्यवाद ज्ञापन अघोरपीठ हरिश्चंद्र घाट काशी के पीठाधीश्वर कपाली बाबा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव बाबा रामकुमार मौनी बाबा शिवांत द्वैत मोहित शास्त्री सौरभ अजय सिंह, पवन सक्सेना महेंद्र कुमार श्रीमती नूतन सिंह काजल हैद निषाद काली शंकर उपाध्याय अजीत पांडये बाबुल अजय श्रीवास्तव प्रभु केशरी सहित सैकड़ों भक्त शामिल रहे।
कपाली बाबा पीठाधीश्वर
अघोरपीठ हरिश्चंद्र घाट काशी।