ETAH-सड़क दुर्घटना में पूर्व बार ए. अध्यक्ष उपेंद्र पाल के पुत्र की मौत, 1 घायल

जनपद एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित कचहरी
मार्ग पर अवागढ़ हाउस के निकट शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे एक
अनियन्त्रित इनोवा कार ने दो युवकों को रोंद दिया। इनमें गंभीर रूप से
घायल एक युवक की आगरा ले जाते समय मौत हो गयी। मृत युवक एटा कलक्ट्रेट
बार के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र पाल का पुत्र अजीतपाल है। जबकि इनोवा चालक पूर्व चैयरमेन राकेश का
पुत्र बताया जा रहा है।
कचहरी रोड पर रविवार रात करीब 10 बजे अवागढ़ हाउस निवासी 32 वर्षीय
अजीतपाल उर्फ राहुल पुत्र उपेन्द्रसिंह पाल अपने मित्र शिवपुरी निवासी
विशाल के साथ सड़क किनारे खड़े किसी विषय में बातचीत कर रहे थे। इसी समय एक
अनियन्त्रित इनोवा कार ने दोनों को रोंद दिया। दुर्घटना के बाद परिजन व
स्थानीय लोग दोनों को जिला अस्पताल ले गये। यहां गंभीर राहुल को आगरा रैफर किया
गया। परिजन उसे आगरा ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी।
बता दें कि मृत राहुल के पिता उपेन्द्रसिंह पाल एटा कलक्ट्रेट बार के
पूर्व अध्यक्ष रहे हैं,और अलीगंज थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव के रहने वाले हैं। वहीं जिस इनोवा से इन युवकों की टक्कर हुई है, वह
भी पूर्व चैयरमेन की बताई गयी है। जबकि चालक के रूप में इस चैयरमेन
के पुत्र का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में आशंका है कि यह दुर्घटना
जानबूझकर की गयी भी हो सकती है।
कोतवाली प्रभारी के अनुसार फिलहाल वे मृतक के पंचनामे व अन्त्यपरीक्षण की
कार्यवाही कर रहे हैं। मामले मे पूर्व चैयरमेन राकेश गांधी के पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।