
ये हैं अलवर राजस्थान के 85 वर्षीय शिवचरण यादव.ये अपने 10वीं पास होने के जुनून को लेकर जाने जाते है,अबतक 48 बार इक्जाम दे चुके है. इन्होंने प्रण किया है कि जबतक 10 वीं पास न होंगे शादी नहीं करेंगे. इस बार कोरोना की वजह से बगैर इक्जाम दिए ही शिवचरण जी पास हो गए हैं.