
एटा 14 सितम्बर 2023(सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्तर्गत तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, एटा के निर्देशानुसार श्री कमालुद्दीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में आज दिनांक-14-09-2023 को हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रेन्टिस गर्लस इण्टर कालेज, कचहरी रोड़ एटा में समय दोपहर-12-00 बजे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।
इस शिविर में सचिव, महोदय द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी छात्राओं को हिन्दी दिवस के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि हिन्दी विश्व की एक प्रमुख भाषा है जिसे भारत की राष्ट्रभाषा के तौर पर भी जाना जाता है. हिंदी संवैधानिक रूप से भारत की राजभाषा के साथ-साथ भारत की सबसे अधिक बोली या समझे जाने वाली भाषा है 14 सितम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा हिन्दी भाषा को भारत की आधकारिक भाषा माना गया। भारत वर्ष में प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि हिन्दी भाषा एक ऐसी भाषा है जिसमें हम एक भी अक्षर को साइलेन्ट नही कर सकते जबकि अग्रेजी भाषा में कई शब्दों में अक्षर साइलेन्ट रहते है।
इसी क्रम में श्री योगेश कुमार सक्सैना द्वारा हिन्दी दिवस के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए इस शिविर का संचालन किया गया। इस अवसर श्री योगेश कुमार सक्सैन,श्री शिव नारायण, प्रधान अध्यापक, श्री मोहित यादव, श्रीमती आसिमा, श्रीमती नम्रता, श्रीमती नम्रता आदि सहायक अध्यापक प्रेन्टिस गर्लस इण्टर कालेज,एटा विद्यालय की शिक्षिकायें, बालिकायें एंव समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।