
एटा ! आज गुरूवार को डीएम प्रेमरंजन सिहं एवं सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के सिघंम डिप्टी सीएमओ डा. सर्वेश कुमार द्वारा टीम के सदस्य सुबोध मिश्रा फार्मासिस्ट के साथ शहर के कासगंज रोड व जी.टी. रोड पर नियमित छापामार अभियान के तहत अमित पॉली क्लीनिक सहित पंजाब सिधं होटल के निकट दुल्हापुर निवासी हरप्रसाद के क्लीनीक को सील किया है ! स्वास्थ्य टीम द्वारा शिकोहाबाद रोड पर सुनहरी नगर के अन्दर क्रष्णा हैल्थ केयर क्लीनिक को भी चैक किया गया परन्तु वह डा. रत्नेश यादव बीएएमएस के नाम से आयुर्वेद यूनानी अधिकारी के यहां पंजीक्रत बताया गया ! आज गुरूवार को झौलाछापों के विरूद्द चलाऐ गऐ अभियान के तहत शहर भर के फर्जी क्लीनिकों के संचालकों में खौफ का माहौल देखा गया ! तमाम झौलाछाप अपने अपने क्लीनिकों के शटर गिराकर रफूचक्कर हो लिऐ ! डा. सर्वेश कुमार ने कहा है कि अवैध रूप से संचालित हॉस्पीटल व नर्सिंग होम तथा क्लीनिकों एवं पैथलॉजियों पर कार्यवाही होती रहेगी !