
एटा! उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में गत शुक्रवार को दोपहर पश्चात एटा में पिछले पन्द्रह दिन पूर्व विशेष कार्याधिकारी नियुक्ति कर भेजे गए डा0 अरविन्द कुमार गर्ग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का विधिवत चार्ज ग्रहण करने के पश्चात सीएमओ आवास पर निवर्तमान सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल के भव्यतम विदाई समारोह में उन्हें सुगंधित गुलदस्ता भेटं कर भावपूर्ण विदाई दी ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अरविन्द कुमार गर्ग ने इस अवसर पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे अग्रज पार्टनर द्वारा जिले में लगभग तीन वर्ष तक अपनी महत्वपूर्ण सेवाऐं देकर जो कीर्तिमान स्थापित किया है, उसको वह अपने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से और तेज गति से आगे बढाते हुऐ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने का प्रयास करेगें ! डा0 अरविन्द कुमार गर्ग ने आगे कहा कि जिला महिला चिकित्सालय में स्थापित महिला विगं को उच्चाधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र संचालित करने एवं निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज को अत्यधिक तीव्रता से निर्मित करने के भी जी तोड प्रयासों को अंजाम तक पहुंचाया जाऐगा ! डा0 अरविन्द कुमार गर्ग ने कहा कि फिलहाल हम सबको एक मिशन के तहत कोविड-19 के विरूद्ध निर्णायक जगं लड कर जिले के सम्मानित नागरिकों की सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों की परीक्षा देनी है! इसके साथ ही जिले भर की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक दुरूस्त कर जिले के नागरिकों की उच्चस्तरीय सेवाऐं देने के लिए विभागीय प्रयास किये जाएंगे! विदाई समारोह के दौरान एसीएमओ डा0 भगवान दास भिरौरिया, डा0 रामसिहं, डा0 एम एल अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ डा0 रामनिवास गुप्ता, डा0 एस सी नागर , जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह, चीफ फार्मासिस्ट डा0 राजेन्द्र सिंह, अपर शोध अधिकारी ग्याप्रसाद सहित प्रमोद कुलश्रेष्ठ, प्रेमपाल सिंह, अतुल भदौरिया, मुकेश कुमार, दीपक पान्डेय तमाम लोग मौजूद रहे !