
अनुसूचित जाति की महिला के कांशीराम आवास पर कब्जा किया ।
मैनपुरी काशीराम आवास कॉलोनी नागला कीरत की निवासी शील कठेरिया पत्नी नेम सिंह जो की मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है उसके पड़ोस में रहने वाले जयपाल बाथम व सीता देवी ने लगभग दो महाढले पुत्री की शादी के लिए शीला देवी से एक कमरा लिया था शीला देवी ने जयपाल का विश्वास करते हुए कमरा रहने को दे दिया जयपाल की पुत्री की शादी कैंसिल होने के बाद भी जयपाल शीला कठेरिया के मकान पर जबरिया कब्जा किए हुए हैं उसमें सामान रख लिया है और मकान खाली नहीं कर रहा है इसकी शिकायत शीला कठेरिया द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को दी इस पर जयपाल ने घर में घुसकर शीला कठेरिया को जाति सूचक गालियां दी और कहा कि आज के बाद कभी भी पुलिस को शिकायत करने गई तो तुझे जान से मार देंगे शीला कठेरिया बहुत ही परेशान है अपने बच्चों का पालन पोषण करने के लिए इधर-उधर समय कट रही है पुलिस और प्रशासन इसकी कोई मदद नहीं कर रहा है उसने मीडिया के माध्यम से मांग की है कि उसके काशीराम कॉलोनी आवास को जयपाल बाथम से तुरंत खाली कराया जाए अन्यथा की दशा में वह मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय आदित्यनाथ योगी के सामने पेश होगी।