
एटा।ब्रेकिंग न्यूज़ उप निरीक्षक हरपाल सिंह का विदाई समारोह संपन्नव जलेसर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक हरपाल सिंह सन ऑफ शीशपाल सिंह निवासी जोरावर पुर थाना गांधी पार्क जिला अलीगढ़ ने पुलिस महकमे में 60 वर्ष सकुशल सेवा दी जिनकी विदाई आज दिनांक 31 7 2020 को कोतवाली जलेसर परिसर में क्षेत्राधिकारी जलेसर कोतवाली प्रभारी कृष्ण पाल सिंह क्राइम इंस्पेक्टर सुभाष कठेरिया एस एस आई उमेश उपाध्याय सुरेंद्र शर्मा एसआई सारस्वत तथा अन्य निरीक्षकों ने बैंड बाजे साथ लोई उड़ा कर फूल मालाओं से पहना कर उनकी विदाई की तथा उप निरीक्षक हरपाल सिंह जी लंबी उम्र की कामना की इस मौके पर कोतवाली जलेसर के सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे उप निरीक्षक हरपाल सिंह सन ऑफ शिवपाल सिंह निवासी जोरावरपुरा थाना गांधी पार्क जिला अलीगढ़ के मुख्य, निवासी थे उन्होंने पुलिस में अपनी महकमे पुलिस में अपनी ईमानदारी और निष्ठावान से सेवा की