*एटा ब्रेकिंग…*
एटा में पुलिस की मानवता आई सामने…बस स्टैंड चौकी प्रभारी एसआई अनिरुद्ध सिंह ने बिछड़े हुए बुजुर्ग दंपति को मिलाया,*

*बुजुर्ग दंपति ने एटा कोतवाली नगर पुलिस और चौकी इंचार्ज एसआई अनिरुद्ध सिंह को दिया धन्यवाद,*
*मैनपुरी जिले के गांव बरखेड़ा थाना कुरावली के रहने वाले बुद्ध दंपत्ति, अचानक दोनों बिछड़ गए तभी पुलिस को सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज बस स्टैंड एसआई अनिरुद्ध सिंह ने बुजुर्ग महिला को चंद समय में ही डूढकर एक दूसरे से मिलाया, तभी चौकी बस स्टैंड में बैठे दोनों बुजुर्ग दंपत्ति भावुक होते हुए एक दूसरे के हाथ को पकड़ते हुए दिखे, जैसे अब वो एक दूसरे का दामन कभी नहीं छोड़ेंगे,*
*वृद्ध महिला साबरमती पत्नी दिवारी लाल अचानक बस स्टैंड पर एक दूसरे से बिछड़ गए थे,पीड़ित बुजुर्ग दिवारी लाल परेशान होकर काफी देखा, परेशान होकर बस स्टैंड पुलिस चौकी पर सूचना दी तब एसआई अनिरुद्ध सिंह ने तत्काल ढूंढ निकाला,*
*बुजुर्ग दंपत्ति अपने बेटी की ससुराल थाना जलेसर के गांव भक्तपुरा जा रहे थे,*
*थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की बस स्टैंड चौकी का मामला।*