एटा ब्रेकिंग…

एटा में संकुलीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक वर्ग में बिलराम गेट कासगंज ने बाजी मारते हुए आज का बना चैंपियन और प्राथमिक वर्ग में सुनहरी नगर एटा चैंपियन रहा,लगभग 100 भैया बहिनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया,
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सुनहरी नगर में कासगंज व एटा जनपद के बाल विद्या भारती विद्यालयों का प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक वर्ग का 35 वां एथलेटिक्स प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ समापन,
संचालन ज्ञानसिंह वर्मा प्रधानाचार्य सुनहरी नगर एटा द्वारा सफल संचालन किया गया,
उदघाटन सत्र में स्वामी विवेकानंद शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष क्षेत्रपाल उपाध्याय एवं विद्यालय के व्यवस्थापक अतुल राठी और विद्यालय की सहव्यवस्थापक श्रीमती माधवी दोनों जनपदों के जिला प्रभारी निरंजनलाल एवं सुनील कुमार सिंह रहे उपस्थित,
समापन के अवसर पर नगर कार्यवाह गिरीश और विद्यालय के व्यवस्थापक अतुल राठी ने सभी को सम्मानित किया और संघ चालक डा0 चेतन देव शर्मा ने आशीर्वाद दिया,राजेंद्र सिंह प्रधानाचार्य जलेसर, नरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य पटियाली, भूपेंद्र सिंह प्रधानाचार्य मारहरा, छत्रपाल सिंह प्रधानाचार्य भारती नगर उपस्थित रहे। संचालन ज्ञानसिंह वर्मा प्रधानाचार्य सुनहरी नगर एटा ने किया।