रुद्राक्ष पूर्ण से संपूर्ण तक 11मुखी रुद्राक्ष यानि हनुमान जी का आशीर्वाद।

विश्वविख्यात धार्मिक नगरी काशी की आध्यात्मिक एवं वैदिक संस्था डिवाइन अस्तित्व के निदेशक श्री शैलेन्द्र जी ने आज महमूरगंज, वाराणसी स्थित कार्यालय से 11 मुखी रुद्राक्ष की विशेषता बताई…
शिवमहापुराण अनुसर, महादेव के 11वें रुद्र अवतार हनुमान जी हैं और वह शक्ति और सिद्धि के दाता हैं।।।
11 मुखी धारण करने से मनुष्य की एकाग्रता, ध्यान शक्ति बढ़ती है।।। यह व्यक्ति को वाणी में उत्कृष्ट बनाता है, मजबूत बुद्धि के साथ-साथ व्यापार, वार्ता कौशल में विकास करता है।
जीवन की दीर्घायु देता है, प्रत्येक कर्म में विजय देता है। यह शत्रु पर विजय पाने, ध्वनि भौतिक का आनंद लेने में भी सहायता करता है।।।
इसका मूल मंत्र है… ॐ ह्रीं हुं नमः