आईपीएस अधिकारी आदित्य प्रकाश वर्मा ने वृद्ध महिला की मदद

मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

आईपीएस अधिकारी आदित्य प्रकाश वर्मा ने वृद्ध महिला की मदद

गोरखपुर । कहते हैं कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है और ऐसा ही कार्य योगी सरकार के अधिकारी कर रहे हैं। यकीनन सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से पुलिस की जो छवि निखर कर सामने आई है वह मानवता की एक मिसाल है गोरखपुर जिले में 3 सालों तक यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में रात दिन प्रयास करने वाले आईपीएस अधिकारी आदित्य प्रकाश वर्मा की कई तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती है जिसमें अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और लोगों की मदद के लिए हमेशा चार कदम खड़े रहते हैं, ऐसी एक तस्वीर भगवान भोलेनाथ के काशी से आई जब ड्यूटी के दौरान एक आईपीएस अधिकारी ने देखा कि एक वृद्ध महिला रिक्शे पर बैठ नहीं पा रही है ड्यूटी पर मौजूद इस अधिकारी को देखा नहीं गया तत्काल उस वृद्ध महिला की मदद के लिए आगे आए और उस महिला को रिक्शा पर बैठकर अस्पताल भेजने में मदद किया यह तस्वीर पास में खड़े स्थानीय लोगों ने खींचकर सोशल मीडिया पर लगाई जो खूब वायरल हो रही है । योगी सरकार के पुलिस अधिकारी लगातार पुलिस की छवि को बेहतर करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं । अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके पुलिस यह संदेश देने का कार्य कर रही है कि अपराधी चाहे कितना ही बड़ा क्यों ना हो अपराध करने को बख्शा नहीं जायेगा। उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा उसकी जगह प्रदेश में नहीं बल्कि सलाखों के पीछे ही होगी।
पुलिस की लगातार बदलती यह छवि कहीं ना कहीं आम जनमानस के दिल में जगह बना रही है कि पुलिस आम जनमानस की सुरक्षा के साथ ही उनकी मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहती है। ऐसी पुलिस अधिकारियों को सलाम।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks