बारिस से बदहाली …
दलदल व जलभराव से जूझ उठा शहर

एटा । आज शुक्रवार की दोपहर घनघोर वारिस से भले आमजनमानस को गर्मी से राहत मिल गयी हो लेकिन दलदल और जलभराव से शहर जूझ उठा । हालात कुछ ऐसे देखने को मिले कि शहर की सड़कें न सिर्फ कीचड़ और पानी से जलमग्न हो उठी बल्कि दूरदराज से आये पीड़ित फरियादियों तक को घण्टो बारिश में भीगने के बाद बिना अधिकारियों से मिले वापस लौटना पड़ा । जाम से गलियाँ और मुख्य सड़कें जूझ उठी कई घँटों बाद भी बारिस से बिगड़ी समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल सकी । चूक और अनदेखी ऐसी कि किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस पर ध्यान नही दिया । हालातों का नमूना आपके सामने है जरा बहार निकल कर देख लें । स्थितियाँ खुद गवाही दे रहीं है ।