
एटा ~ अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय भदौरिया के नेतृत्व में थाना जसऱथपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनाँक 30-07-2020 को जसरथपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त गिरन्द पुत्र भीमसेन ग्राम न0 उम्मेद को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित लटूरी सिंह इंटर कालेज के सामने से समय करीब 09:55 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
- गिरन्द पुत्र भीमसेन ग्राम न0 उम्मेद थाना जसरथपुर जनपद एटा
बरामदगी-
1- 10 ली0 अवैध कच्ची शराब
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल-
- SI श्री गेंदालाल
- का0 814 विजय सिंह
- का0 1045 अनुज कुमार सागर