35 लाख के लालच में BSP के पूर्व नगर अध्यक्ष का मर्डर कर लाश बोरे में भरकर राजवाहे में फ़ेंकी,

*35 लाख के लालच में BSP के पूर्व नगर अध्यक्ष का मर्डर कर लाश बोरे में भरकर राजवाहे में फ़ेंकी, हत्यारोपी रविन्द्र और रामवतार को किया अरेस्ट*

बुलंदशहर में बसपा नेता हाजी बाबू की उसके साथियों ने ही गला दबाकर हत्या कर दी। हाजी बाबू बीते शुक्रवार को कालिंदी कुंज इलाके से लापता हो गए थे l शनिवार को पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी बाबू का शव 24 घंटे बाद  रजवाहे में एक बंद बोरे में मिला है।पुलिस ने शक के आधार पर पल्लेदार रविंद्र और उसके साथी राम अवतार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की है, तो दोनों ने हत्या की बात कबूल ली। दोनों ने बताया कि पैसे के लिए हम लोगों ने हाजी बाबू की गला दबाकर हत्या कर दी।

साथी ने कमरे पर बुलाया, फिर कर दी हत्या..

रविंद्र को जानकारी थी कि हाजी बाबू अपनी आढ़त पर अलमारी में 35 लाख रुपए हर समय रखता है। रविंद्र इन रुपयों को चुराना चाहता था। अलमारी की चाभी हर समय हाजी बाबू के पास रहती थी। इसलिए रविंद्र ने खुद को बीमार बताकर झाड़ फूंक कराने के लिए हाजी बाबू को अपने कमरे पर बुलाया।हाजी बाबू वहां पहुंचा तो दोनों आरोपियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद जब आरोपियों ने उसकी जेब खंगाली तो चाभी नहीं मिली। दरअसल, हाजी बाबू उस दिन चाभी घर पर छोड़ आया था। इसके बाद दोनों ने शव को एक बोरे में बंद कर उसमापुर गांव के पास फेंक दिया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *