राष्ट्रीय समता पार्टी बीपी ने संविधान सह निर्माता देशभक्त पद्मश्री डॉक्टर रत्नप्पा भरमप्पा कुंभार की जयंती समारोह चंदौली के चकिया विधानसभा में मनाने का फैसला किया है

चंदौली के चकिया विधानसभा के साहबगंज ब्लॉक के खेजापुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम रमशल्ला मे चौपाल लगाकर, दिनांक 15 सितंबर 2023 को ठाकुरबारी चकिया चंदौली में होने वाले संविधान सह निर्माता, देशभक्त, पद्मश्री डॉक्टर रत्नप्पा भरमप्पा कुंभार की जयंती समारोह मै आने के लिए लोगों को आमंत्रित किया, तथा गांव के लोगों ने आमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया, तथा कार्यक्रम में आने के लिए आश्वासन दिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन राजकुमार ने अपने संबोधन में कहा की मान्यवर काशीराम जी ने कहा है, की जो समाज अपने महापुरुष का इतिहास नहीं जानता, उस समाज का कभी भी भला नहीं होता, साथ में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संविधान सह निर्माता, देश भक्त, पद्मश्री, डॉक्टर रत्नप्पा भरमप्पा कुम्भार के जीवनी पर प्रकाश डाला ! राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री पुनवासी राम प्रजापति ने प्रजापति समाज के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया, एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर काशी सिंह ने कहा कि ठाकुरबारी चकिया में होने वाले पद्माश्री, डॉक्टर रत्नप्पा कुंभार के जयंती कार्यक्रम में होने वाले सारे खर्चे का वहन में खुद करूंगा, साथ में राष्ट्रीय समता पार्टी बीपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर काशी सिंह, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री पुनवासी राम प्रजापति, राष्ट्रीय महासचिव श्री राजेंद्र प्रजापति, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय राज प्रजापति तथा गांव के वरिष्ठ श्री कमल प्रजापति, श्री मनीष प्रजापति श्री प्रशांत प्रजापति, श्री पप्पू चौहान (बीडीसी), श्री शर्मा प्रजापति, श्री राधा कृष्ण प्रजापति, श्री गिरधारी चौहान, श्री बलवंत प्रजापति, श्री ओमप्रकाश प्रजापति, श्री प्रेम प्रजापति, श्री प्रकाश प्रजापति, श्री लल्लन प्रजापति, श्री सुदामा प्रजापति, श्री सुभाष प्रजापति, श्री जगनारायण प्रजापति एवं दो दर्जन से ज्यादा माताए एवं बहने उपस्थित थे!