सर्वसम्मति से हड़ताल को आगे बढ़ाया गया

इलाहाबाद,बार काउंसिल उत्तर प्रदेश में सदस्य श्री हरिशंकर सिंह जी से वार्ता अनुसार ज्ञात हुआ है। की
बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री शिव किशोर गोड़ जी से चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हड़ताल खत्म करने हेतु वार्ता की उसके पश्चात आज बार काउंसिल उत्तर प्रदेश में अध्यक्ष के नेतृत्व में मीटिंग की गई उस मीटिंग में बार काउंसिल के सदस्य श्री प्रशांत सिंह अटल व सदस्य श्री प्रदीप सिंह जी द्वारा हड़ताल खत्म करने का निवेदन अध्यक्ष शिवकिशोर गोड से किया गया। जबकि सदस्य श्री हरिशंकर सिंह जी द्वारा दमदारी पूर्वक अध्यक्ष के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा गया कि अधिवक्ताओं पर लाठियां बरसाई गई हैं। नाली में पड़े अधिवक्ताओं को भी वेरहमी से पुलिस द्वारा पीटा गया है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक वहां के डीएम और एसपी का ट्रांसफर नहीं किया है। जिन मांगों को लेकर हमारा आंदोलन चल रहा है। उस आंदोलन की एक भी बात अभी सरकार ने नहीं मानी है। इसलिए यह आंदोलन खत्म करना सही नहीं है। इससे अधिवक्ताओं की मर्यादा तर-तर हो जाएगी इसी पक्ष को मजबूत करते हुए बार काउंसिल के अन्य सदस्य जिनमे इमरान महम्मुद खान, मधुसूदन त्रिपाठी, पंचूराम मौर्य, अजय यादव, अजय कुमार शुक्ला, ने हड़ताल समाप्त न करने की अपील की और कहा कि यह अधिवक्ताओं की अस्मिता का सवाल है। जब तक सरकार अधिवक्ताओं की मांगों को नहीं मानती हड़ताल चलनी चाहिए। तथा हड़ताल को समाप्त करने की पेरबी कर रहे प्रशांत सिंह अटल व प्रदीप सिंह जी को जवाब भी दिया गया और कहा गया कि आप सरकार की पेरबी ना करें क्योंकि आपकी पहचान सरकार से नहीं है। वकीलों के काले कोट से है। इसीलिए काले कोट और वकीलों के संगठन की चिंता करिए ना कि सरकार की। इसके बाद सर्वसम्मति से हड़ताल को आगे बढ़ाया गया व हड़ताल को किस तरीके से चलना है। व आंदोलन को किस तरीके से धार देनी है। के लिए मीटिंग कल दिनांक 9/9/23 में होना नियत हुआ है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks