राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 सितम्बर 2023 को

एटा 08 सितम्बर 2023(सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में दिनांक 09-09-2023 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर एटा एवं जनपद की समस्त तहसीलों में किया जा रहा है।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकार वाद, दाण्डिक वाद, धारा 138 एन0आई0 एक्ट, बैंक रिकवरी वाद, श्रमिक वाद, जल एवं गृहकर वाद, विद्युत बिल वाद, वैवाहिक वाद, भूमि-अधिग्रहण वाद, दीवानी वाद, राजस्व वादों के साथ-साथ ई-चालानों से संबंधिक वादों का भी निस्तारण सुलह-समझौते एवं संस्वीकृत के आधार पर किया जायेगा।
अतः जनपद एटा की आम जनमास से अपील की जाती है कि दिनांक- 09-09-2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने में अपना सहयोग प्रदान कर आयोजित इस लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठायें।