
एटा – थाना जसरथपुर पुलिस को मिली सफलता, चोरी की घटना में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार। घटनाक्रमानुसार दिनांक 05.08.23 को समय 19:27 बजे वादी सुरजपाल पुत्र शियारामपाल निo नगला ज्ञान थाना जसरथपुर द्वारा तहरीर दी की कल रात को उसके घर के सामने से पानी की सबमर्सिबल मोटर अज्ञात चोर द्वारा चुरा ली है, जिसके आधार पर मुoअoसo 91/23 धारा 379 भादंवि पंजीकृत किया गया। जिसमें थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर एक अभियुक्त गौतम ऋषि पुत्र रामसिंह निo ग्राम नगला जयमल थाना जसरथपुर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पूछताछ में उक्त अभियुक्त द्वारा बताया कि उसके साथ चोरी की घटना में सन्देश कुमार पुत्र सूरजपाल निo नगला जयमल भी था। आज दिनांक 08.09.23 को मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त सन्देश कुमार पुत्र सूरजपाल निo ग्राम नगला जयमल जिला एटा को पुरंजला चौराहे पर आम के पेड़ के पास से गिरफ्तार कर थाना स्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- सन्देश कुमार पुत्र सूरजपाल निo ग्राम नगला जयमल थाना जसरथपुर
गिरफ्तारी करने वाला पुलिस बल-
1- उपनिरीक्षक श्री चुन्नीलाल
2- आरक्षी मुकेश
3- आरक्षी संजय