नोडल अधिकारी ने कोविड एलवन अस्पताल, फैसिलिटी क्वारंटीन सेंटर का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने चिकित्सकों एवं भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य, खानपान के बारे में की जानकारी

एटा। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उ0प्र0 कानपुर गोविन्द राजू एन0एस0 (आई.ए.एस) द्वारा अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत दूसरे दिन डीएम सुखलाल भारती, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, एसडीएम सदर अबुल कलाम के साथ संयुक्त रूप से कोविड एल-1 हाॅस्पीटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बागवाला एवं क्वारंटीन सेंटर दिल्ली पब्लिक स्कूल, शिकोहाबाद रोड एटा का औचक निरीक्षण किया गया।
नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मौजूद चिकित्सक से वार्ता कर भर्ती कुल 14 मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, खानपान आदि के बारे में जानकारी की। भर्ती मरीज गोपाल, चन्द्रभान से भी वार्ता कर खानपान, शौचालयों में साफ सफाई, सैनिटाइजेशन, चिकित्सीय सुविधाओं, प्रतिदिन बैडसीट के बदलने की स्थिति आदि के बारे में पूछताछ की गई। संचालित किचिन में जाकर खाने की गुणवत्ता एवं उपलब्ध कच्चे राशन को चैक किया गया। किचिन के बारह एक बाल्टी पानी, साबुन उपलब्ध रहना चाहिए।
नोडल अधिकारी ने फैसिलिटी क्वारंटनी सेंटर दिल्ली पब्लिक स्कूल के निरीक्षण के दौरान पाया कि सेंटर में कुल 5 संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया। मौजूद स्टाफ से खानपान एवं ठहरे हुए लोगों के बारे में जानकारी की गई। तदोपरान्त किचिन में जाकर कच्चे राशन की गुणवत्ता को चैक किया। क्वारंटीन सेंटर में समुचित साफ सफाई हेतु निर्देश दिए।