डीएम, एसएसपी ने कोरोना महामारी को दृष्टिगत शहर में भ्रमण कर लिया जायजा

एटा। डीएम सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से शहर में भ्रमण कर जायजा लिया। करुणा वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए डीएम, एसएसपी ने शहर में भ्रमण करते हुए सघन चैकिंग की। इस दौरान माया पैलेस चौराहे पर वाहनों की सघन चेकिंग कराई।
डीएम, एसएसपी ने इस दौरान बिना मास्क लगाए सड़क पर चल रहे एवं दोपहिया वाहनों, साइकिल एवं अन्य वाहनों से जा रहे लोगों को रोक-रोककर मास्क वितरित किये। कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नियमित रूप से मास्क पहनें तथा साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्याय दे।