
जंगबहादुर गंज खीरी:—-बरबर प्रेस क्लब का गठन किया गया जो वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शुक्ला की अध्यक्षता में हुआ जिसमें अध्यक्ष विमल शुक्ला,महामंत्री जय गोपाल को चुना गया है।
बता दें कि काफी समय से बरबर में कोई पत्रकार संगठन का गठन नहीं हुआ था जिसको लेकर आशीष पांडे पत्रकार ने वहां के पत्रकारों से वार्ता कर समय तिथि निश्चित कर 30 जुलाई को भौवना पुर चंदन लाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक बैठक समपन्न हुई,बैढक में सर्वसमिति से प्रस्ताव पास कर बरबर प्रेस क्लब का अध्यक्ष विमल शुक्ला को चुना गया व महामंत्री जय गोपाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष पांडे, उपाध्यक्ष निगम भारती, मंत्री कमल किशोर शर्मा,मंत्री मोहम्मद हासिम ,मंत्री राजू सिंह उचौलिया, कोषाध्यक्ष आरिफ खाँंन, मीडिया प्रभारी अमित सक्सेना, संगठन मंत्री डॉ संदीप गुप्ता,प्रभारी राजन शुक्ला, संयुक्त मंत्री डॉ ओमकार सक्सेना को चुना गया व संरक्षक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद शुक्ला, स्वामी दयाल, ब भाजपा महामंत्री मनोज वर्मा के अलावा सदस्यों में साकिब सुफियान, नूर आलम, रुद्राक्ष मिश्रा, अभिषेक गुप्ता ,मनोज गुप्ता, नीरज पांडे ,धीरज गुप्ता, सुखदेव भार्गव ,महताब आलम सोनू ,शिवम सक्सेना, विनीत सिंह, आदि सदस्यगण मौजूद रहे बैठक में सभी पत्रकारों ने राजू सिंह पत्रकार दैनिक परिधि समाचार उचौलिया के साथ कार्यालय में हुई तोड़फोड़ को लेकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देने पर पुलिस द्वारा पत्रकार पर ही उल्टा मुकदमा दर्ज करने की धमकी को लेकर पत्रकारों द्वारा निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, इस मौके पर भाजपा महामंत्री मनोज वर्मा ने सभी पत्रकारोँ को जलपान के बाद एक एक पेन डायरी, ब गम्छा भेट किये हैं।