
मध्यम वर्ग परेशान है विनीत परासर बाल्मीकि
लॉकडाउन के दौरान काम बंदी से मध्यम वर्ग पर भारी बोझ पड़ा है।
एटा जिला कांग्रेस कार्यालय एटा धान मील वाली गली पर आज एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का संचालन मोहम्मद इरफान एडवोकेट ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए विनीत परासर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष ने कहा कि मध्यम वर्ग परेशान है।
लॉकडाउन के दौरान काम बंदी से मध्यम वर्ग पर भारी बोझ पड़ा है।
सरकार से मांग है कि बच्चों की फीस माफ हो। दुकान दारो से लोकडाउन के समय 3 माह का किराया माफ हो। किसानों और व्यापारियों का बिजली का बिल माफ हो।अधिवक्ताओ को लोकडाउन के दौरान का आर्थिक सहायता पैकेज 10000 दिया जाए।
जल्द ही अगर मागो को नही माना गया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को वाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी साशसन प्रशासन की होगी।
बैठक को रामकुमार सक्सेना ,गंगा सहाय लोधी, ठाकुर अनिल सोलंकी ने भी किया।
बैठक में संगठन को मजबूती के लिए भी विचार किया गया जल्द बार्ड प्रभारी नियुक्त कर दिए जाएंगे ,जिससे जल्द वार्ड कमेटी का गठन किया जा सके।
बैठक में आशू यादव युवा नेता,आकाश रजत यादव जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन ,गगन सविता,वसीम सलमानी,नीलमा राज,अमित कुमार लालू,फैजल हशन,अरविद कश्यप,मिथलेश जाटव,राजेन्द्र राणा आदि