अब शहरी इलाकों में रोजाना कराए जाएंगे 1800 एंटीजन टेस्ट : डीएम

कोरोना संक्रमण काल में अब शहरी इलाकों में रोजाना 1800 एंटीजन टेस्ट कराए जाएंगे, जिसकी रिपोर्ट भी पोर्टल पर अपलोड होगी।डीएम ने बुधवार को समीक्षा बैठक में कहा कि शहरी क्षेत्र के 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टेटिक टीमों को लगाकर कम से कम 100 व्यक्तियों की जॉच एंटीजन किट से रोज कराई जाए।समस्त नोडल अधिकारियों से कहा गया कि वह अस्पतालों के निरीक्षण में मिलने वाली खामियों को स्वास्थ्य अधिकारियों को बताएं और उनका समाधान कराएं।यदि बजट की आवश्यकता हो तो सीएमओ कार्यालय से डिमांड करें। सीएमओ ने कहा कि शहर में चार टीमें ऐसे मामलों में नमूने लेकर जांच कर रही हैं तो डीएम ने उन टीमों की संख्या दस करने का निर्देश दिया।तीन महीने के लिये लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति तत्काल करने को कहा गया।एक दर्जन वाहन भी किराए पर लेने को कहा गया।कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि एंटीजन किट से हो रही जांच को उसी दिन पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा रहा है।इस पर डा. दुर्गेश को जिम्मेदारी सौंप दी गई।इसके बाद संक्रमित मरीजों के प्राथमिक संपर्कियों की सैंपलिंग सही समय पर नहीं होने की बात सामने आई।इस मौके पर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास पंचायती राज के निर्देंशों पर अमल करने की योजना बनी।