
#Mathura….
मथुरा में बाल संप्रेक्षण गृह से भागे 14 बच्चे, सात पकड़े
◾सिविल लाइन स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से बुधवार और गुरुवार की रात्रि की घटना
◾14 बच्चे खिड़की की ग्रिल तोड़कर भाग निकले
◾घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया
◾पुलिस की सक्रियता से सात बच्चे बरामद, अन्य की तलाश जारी
जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 2:30 बजे संप्रेक्षण गृह की खिड़की की ग्रिल उखाड़ कर 14 बच्चे यहां से भाग निकले। यह जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंच गए। पुलिस की तमाम टीमें शहर में चारों ओर तलाश के लिए लगा दी गईं। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि इनमें से 7 बच्चों को बरामद कर लिया गया है, अन्य की तलाश जारी है। एसएसपी ने बताया कि तहरीर मिलते ही एफ आई आर दर्ज की जाएगी और इस मामले में जो भी संलिप्त होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।