
एटा- रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुआ भव्य दीक्षांत समारोह, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एटा ने परेड का निरीक्षण कर ली सलामी, रिक्रूट आरक्षियों को दिलाई कर्तव्य एवं सत्यनिष्ठा की शपथ। आज दिनांक 30.07.2020 को प्रातः पुलिस लाईन एटा स्थित परेड ग्राउण्ड पर 249 रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ । इस परेड में मुख्य अतिथि का मान प्रणाम श्री सुखलाल भारती, जिलाधिकारी एटा द्वारा प्राप्त किया गया तथा श्री सुनील कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व्दारा परेड की सलामी ली गयी। जनपद एटा के रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र को 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से 250 रिक्रूट, प्रशिक्षण हेतु आंवटित हुए, सभी प्रशिक्षु गृह जनपद बागपत से हैं। जिनमें से कुल 249 प्रशिक्षु आरक्षी जिनका 7 माह का गहन प्रशिक्षण अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन तथा श्री रामनिवास, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण के पर्यवेक्षण में दिनांक 24.12.2019 से आरम्भ हुआ। रिक्रुट आरक्षियों में अनुशासन कायम रखने, उन्हें मूलभूत सुविधांए उपलब्ध कराने तथा पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ व्दारा निर्धारित पाठयक्रम का निर्धारित समयानुसार क्रियान्वयन करने के उत्तरदायित्व का निवर्हन श्री लक्ष्मण सिंह अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं श्री गया सिंह चौहान उ0नि0स0पु0/प्रभारी आर0टी0सी0 एवं आर0टी0सी0 मेजर श्री देवेन्द्र सिंह व्दारा किया गया। प्रशिक्षण निदेशालय व्दारा निर्धारित पाठयक्रम के अन्तः विषयों का प्रशिक्षण देने आर0टी0सी0 में प्राध्यापक के रूप में 1- निरीक्षक/ प्राध्यापक श्री शिवकुमार सिंह 2- उ0नि0 प्राध्यापक श्री धर्मेन्द्र अग्निहोत्री 3- उ0नि0 प्राध्यापक श्री सुशील कुमार 4- उ0नि0 प्राध्यापक संतोष कुमार तैनात किए गए। इनके अतिरिक्त समय-समय पर अतिथि अध्यापक के रूप में सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारियों के माध्यम से भी अन्तः विषयों का प्रशिक्षण प्रदान कराया गया। बाहय विषयों के प्रशिक्षण हेतु 8 आईटीआई तथा 4 पीटीआई भी आर0टी0सी0 में नियुक्त रहे। इस समस्त स्टाफ व्दारा दिन रात अथक परिश्रम कर रिक्रुट आरक्षियों को आन्तरिक एवं बाहय विषयों का प्रशिक्षण निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान एक प्रशिक्षु आरक्षी द्वारा पारिवारिक समस्या होने पर त्याग पत्र दिया गया। उत्तीर्ण 249 रिक्रुट आरक्षियों कीे दीक्षांत परेड के प्रथम परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी अनुज कुमार, द्वितीय परेड कमाण्डर रि0आ0 हिमांशु पंवार तथा तृतीय परेड कमाण्डर रि0आ0 अक्षय कुमार रहे जिन्हें परेड की उत्कृष्ट कमाण्ड के फलस्वरूप मुख्य अतिथि व्दारा पुरस्कृत किया गया। अन्तः विषयों में प्रथम स्थान पाने वाले रिक्रूट आरक्षी- आदित्य चौहान, महेश कुमार, कपिल राणा, मनीष कुमार, नितिन धामा रहे। बाह्य विषयों में प्रथम स्थान पाने वाले रिक्रूट आरक्षी- मोंटी, सचिन कुमार, अजय कुमार, रोहित कुमार, सचिन कुमार (द्वितीय) रहे। आरटीसी परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ केडिट रि0आ हिमांशु तोमर को घोषित किया गया। इन सभी रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि द्वारा परेड के दौरान पुरस्कृत किया गया। सर्वोत्तम प्रशिक्षक के रुप में श्री शिवकुमार सिंह निरीक्षक/प्राध्यापक, श्री देवेन्द्र सिंह, आई.टी.आई/आरटीसी मेजर, श्री सुनील कुमार आरक्षी/आईटीआई तथा श्री संजीव कुमार आरक्षी/पी.टी.आई. रहे, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने अभिभाषण में रिक्रूट आरक्षियों को अपने कर्तव्य एंव उत्तरदायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक व ईमानदारी के साथ करते हुए पुलिस विभाग एंव जनता के मध्य अपनी जगह/छवि बनाने का सुझाव दिया गया। इसके अतिरिक्त पीड़ित व्यक्तियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उसका सम्यक निराकरण करने तथा अपना व्यवहार शालीनता का रखने की भी अपेक्षा की गयी। परेड के दौरान जिलाधिकारी एटा द्वारा दीक्षांत परेड में सम्मिलित सभी रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी शपथ के अनुसार निम्न शपथ ग्रहण करायी गयी।
”मैं शपथ लेता हूॅ, और सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूॅ कि मैं भारत के विधि द्वारा स्थापित, भारत के संविधान के प्रति, श्रद्धा और सच्ची निष्ठा रखूॅगा और मैं भारत की समप्रभुता और अखण्डता, अक्षुण रखूॅगा तथा अपने पद के कर्तव्यों का राजभक्ति और निष्पक्षता से पालन करुॅगा।”
ईश्वर मेरी सहायता करे।