कासगंज,दर्जनों ग्रामवासियों ने पटियाली तहसील पहुंचकर एसडीएम और तहसीलदार महोदय से कूड़ादान गांव से दूर बनने को लेकर सौंपा प्रार्थना पर

पटियाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिउरैया में प्रधान और लेखपाल द्वारा ग्राम समाज की जमीन आबादी में कूड़ा दान बनाया जा रहा है जिसके पास घर बने हुए हैं जिससे ग्राम वासियों को बीमारी और गंदगी फैलने का भया है इस मामले की जानकारी जब ग्रामवासियों ने किसान नेता कुलदीप बघेल को दी तो तत्काल प्रभाव से प्राथनापत्र के माध्यम से पटियाली एसडीएम व तहसीलदार महोदय को अवगत कराया अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया की कूडादान गांव से हटाकर दूर बनाया जाएगा अगर उच्च अधिकारियों ने बादाखिलाफ़ी की तो भारतीय किसान यूनियन स्वराज संगठन ग्राम वासियों की मदद करने का काम करेगा
उच्चाधिकारियों को ज्ञापन के समय पंडित ललित मिश्रा तहसील अध्यक्ष,पटियाली नगर अध्यक्ष चंदन पांडे,युवा नगर अध्यक्ष सिंटू यादव, एवं अन्य कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे ।।
जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन स्वराज जिंदाबाद जिंदाबाद कुलदीप पांडेय जी जिंदाबाद जिन्दाबाद भारतीय किसान यूनियन स्वराज किसानों की हर संभव मदद के लिए तत्पर तैयार