हत्या करने के उद्देश्य से अवैध तमंचे से फायर करने की घटना में वांछित कन्हैया शर्मा गिरफ्तार

अलीगंज ( एटा ) गत 04.08.2023 को वादी सुजीत कुमार गुप्ता पुत्र रामप्रकाश गुप्ता सभासद व अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद अलीगंज ने इस आशय की लिखित सूचना दी थी कि अभय पंडित व कन्हैया शर्मा तथा इमरान तमंचा लेकर उनके कार्यालय में उनको जान से मारने के उद्देश्य से घुस आये, उनके कार्यालय के कर्मचारियों ने उनको रोका तो उपरोक्त लोगो द्वारा उनपर तमंचे से फायर किया जो मिस हो गया। जब उनको रोका गया तो वह वादी और उनकी भाभी सुनीता गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अलीगंज को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मुअसं–215/2023 धारा 307,504, 506 भादवि व 07 सीएलए एक्ट बनाम कन्हैया शर्मा आदि दो नफर के विरुद्द पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिहं के निर्देश पर उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे एक अभियुक्त कन्है़या शर्मा पुत्र जीवाराम शर्मा निवासी मुहल्ला शेखमीरा को थाना अलीगंज पुलिस के इंस्पेक्टर अपराध बेगराम सिहं कश्यप द्वारा आज रविवार को मुखबिर की सूचना पर कैल्ठा चौराहे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध देशी तंमचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुऐ जेल भेजा जा रहा है !