जवाँ पुलिस ने वाहन चोरी कर फर्जी आर0सी0 व बीमा कागजात तैयार करने वाले 4 अभियुक्त किये गिरफ्तार-रिपोर्ट,राहुल शर्मा

जवाँ पुलिस ने वाहन चोरी कर फर्जी आर0सी0 व बीमा कागजात तैयार करने वाले 4 अभियुक्त किये गिरफ्तार*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीराज जी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जवाँ अभय कुमार शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चैंकिग के दौरान एक शातिर गिरोह के 4 सदस्यों को चोरी की मोटरसाइकिलों व फर्जी कागजात व लैपटॉप व कलर प्रिन्टर सहित अनूपशहर रोड़ पर कासिमपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । जो जनपद के विभिन्न स्थानों से मोटर साइकिल चोरी कर उनके चैचिस नंबर व इंजन नंबर को खुर्द बुर्द कर फर्जी आर0सी0 व बीमा सम्बन्धी कागजात तैयार कर वाहनों पर फर्जी आर0सी0 में अंकित फर्जी नम्बर की नम्बर प्लेट लगाकर लोगों को बेचने का कार्य कर रहे थे। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम प्रमोद कुमार पुत्र अर्जुन सिह निवासी जतनपुर चिकावटी थाना लोधा, सुनील कुमार पुत्र स्व0 श्री कन्हैयालाल निवासी सराय लवरिया, मुकेश कुमार पुत्र रामसेवक निवासी नगला मसानी, लवकेश पुत्र हरी प्रकाश सिह निवासी नगौला थाना जवाँ बताए। अभियुक्तों के कब्जे से एक लैपटाप व एक कलर प्रिन्टर व एक1 पैन ड्राइव 3 रवड स्टाम्प मोहर भिन्न-2 बीमा कम्पनियों की , 3 कूटरचित आर0सी0 व एक बीमा पाँलिसी प्रपत्र , 4 मोटर साईकिल की बरामद।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks