अधिष्ठाता मनीष चौबे ने ग्राहक को 10 के जी कंपोजिट सिलेंडर व 5 के जी व 2 के जी सिलेंडर के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।

वाराणसी
64 में इंडियन मिल दिवस पर श्री हनुमान गैस सेवा द्वारा सम्मानित ग्रह को वह बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया
उक्त अवसर पर पर अधिष्ठाता मनीष चौबे ने ग्राहकों को 10 KG कंपोजिट सिलेंडर 5 KG व 2 केजी सिलेंडर के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।
इंडियन ऑयल दिवस पर सम्मानित ग्राहक गोल्डी पांडे प्राची तिवारी दिव्या श्रीवास्तव निशा जी अभिलाषा चौबे धर्मेंद्र पांडे दिनेश तिवारी विवेक सिंह इत्यादि दर्जनों ग्राहक उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन मनीष चौबे जी ने दिया।