आयुष विभाग के अन्तर्गत संचालित निर्माण कार्यों से सम्बन्धित बैठक जिला राइफल क्लब सभागार में हुई

जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में आज आयुष विभाग के अन्तर्गत संचालित निर्माण कार्यों से सम्बन्धित बैठक जिला राइफल क्लब सभागार में हुई।

vadarshi ,बैठक में प्रस्तुतीकरण डॉ सरोज शंकर राम क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वाराणसी द्वारा किया गया। जिसके क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयुष चिकित्सालय हिरामनपुर एवं लमही के निर्माण कार्य का वेरिफिकेशन पी0डब्लू0डी0 के माध्यम से कराने हेतु पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। आयुष ग्राम में स्कूलों को चिन्हित कर औषधि वाटिका के निर्माण करने को कहा। 50 बेड आयुष चिकित्सालय भदरासी .वाराणसी में रोगियों के सुविधा हेतु कैन्टिन खोले जाने का निर्णय लिया गया। एस0डब्लू0सी0 एवं योग वेलनेस सेन्टर में तैनात योग प्रशिक्षको की उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु जी0ओ0 टैगिंग के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया एवं आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों की उपस्थिति मुख्य विकास अधिकारी महोदय को अपने स्तर से सुनिश्चित किये जाने को कहा गया। आयुष चिकित्सालयों की भूमि उपलब्धता एवं मरम्मत योग्य चिकित्सालयों का प्रस्ताव मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तीन दिवस के भीतर मांगा गया है। जनपद के आयुर्वेद चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धता हेतु तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश प्रदान किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा डी0पी0आर0ओ0 को हेल्थ वेलनेस सेन्टर आयुष चिकित्सालयों में बाउण्ड्र्ीवॉल कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिले में संचालित हेल्थ सेंटरों के उपलब्ध सुविधाओं को आमजन मे प्रदान किए जाने हेतु प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। चिकित्सालयों में औषधियों के ढ़ुलान बिल के भुगतान हेतु बजट डिमांड करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला आयुष सोसायटी के सदस्यगण जिला यूनानी अधिकारीए जिला होम्योपैथ अधिकारीए डॉ विजय कुमार रीडर एवं अधीक्षकए पं0दी0द0उपा0 चिकि0ए डा0 मृत्युंजय कुमार एवं हेल्थ वेलनेस सेन्टर के समस्त प्रभारी उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks