
एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम एक ई ज्ञापन दिया गया जिसमें आने वाले त्योहारों के पूर्व पड़ने वाले बन्दी के दिन शनिवार एवं रविवार को जन एवं व्यापारी हित में बाजार खोलने की माननीय मुख्यमंत्री जी से विनम्र प्रार्थना की गयी !
सर्वविदित है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को एटा जिले के समस्त ट्रेड के समस्त बाजार पूर्णरूप से बंद रहते हैं , इस बार दिनाँक 1 – 8 – 2020 दिन शनिवार को मुस्लिम भाइयों का त्योहार ” ईद ” है तथा दिनाँक 3 – 8 – 2020 दिन सोमवार को हिन्दू भाइयों के बहन भाइयों के पवित्र प्रेम का त्योहार ” रक्षा बंधन ” है अतः दोनों विशेष त्योहारों पर लोगों को त्योहार से संबंधित आवश्यक खरीददारी एवं व्यापारियों की वर्ष के प्रमुख त्योहार की बिक्री की आवश्यकता को देखते हुए एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के समस्त पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से विनम्र निवेदन करते हैं कि त्योहार से पूर्व पड़ने वाले शनिवार एवं रविवार को जन एवं व्यापारी हित में बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की जाए जिससे व्यापारी वर्ग एवं आम जन मानस बर्ष में पड़ने वाले अपने प्रमुख त्योहारों को प्रेम एवं सद्भाव के साथ मना सकें !🙏🏻
आज माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ई ज्ञापन देने वाले व्यापार मंडल पदाधिकारिओं एवं व्यापारी सदस्यों में मुख्य रूप से अशोक गुप्ता जैमिनी , अशोक सर्राफ , कल्लू मियाँ , प्रदीप गुप्ता , दिनेश वार्ष्णेय ,राकेश वार्ष्णेय , धर्मवीर सिंह गहलौत , अवधेश यादव , अतुल राठी , कैलाश जैन , डेविड जैन , अमित गुप्ता , आदेश गुप्ता , संजीव कुमार जैन , गणेश वार्ष्णेय , संजीव वार्ष्णेय , नेवी जैन , साबिर मियाँ , उमेश वार्ष्णेय , संजीव सक्सेना , श्याम बाबू गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे !